(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले जीरो स्तर पर पहुंच गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी सरकार ने राजस्व कोर्ट, थाना दिवस, तहसील दिवस को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कोविड की दूसरी लहर के दौरान बीते 3 महीने से बंद जनहित के शासकीय कार्य अब फिर से शुरू होंगे। बीते 24 घंटे के अंदर यूपी में 112 नए केस कोरोना के आए। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा जीरो है। मौजूदा समय में प्रदेश में 2461 केस एक्टिव हैं।
कोविड-19 के साथ शुरू किए जाएं कार्य
सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में फैसला किया है कि प्रदेश में थाना दिवस, तहसील दिवस को फिर से कोविड गाइडलाइंस के पालन के साथ शुरू किए जाएं। उत्तर प्रदेश में टेस्ट और टीका बढ़े, लेकिन कोरोना संक्रमण न्यूनतम स्तर पर, फिर भी सख्ती जारी रखी जाए। ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और वैक्सीनेशन का असर से यूपी में कोरोना संक्रमण रोज घट रहा।
सबसे ज्यादा नमूनों की जांच करने वाला यूपी इकलौता राज्य
देश में अब तक सबसे ज्यादा नमूनों की 5,86,26,730 जांच करने वाला यूपी इकलौता राज्य है। पिछले 24 घंटे में 2,44,203 नमूनों की जांच की गई, जिसमें महज 112 नए केस आए, जबकि 204 डिस्चार्ज किए गए। जबकि 23 मार्च को एक दिन में सर्वाधिक 38 हजार केस और 30 अप्रैल को कुल एक्टिव 3,10,000 केस थे। यूपी में रिकवरी रेट बढ़कर 98.5 फीसदी हुआ, जबकि कुल पॉजीटिविटी दर 2.9 फीसदी हुई।
यूपी में आंशिक कर्फ्यू रहेगा जारी
यूपी में अब भी शनिवार और रविवार आंशिक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। कोरोना की गाइडलाइन के तहत सोमवार से मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुलेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल के तहत राजस्व कोर्ट, थाना दिवस और तहसील दिवस का भी आयोजन होगा।
शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाने वाले होंगे पुरस्कृत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘सबका साथ-सबका विकास, मुफ्त वैक्सीन-सबको वैक्सीन’ के मूल मंत्र पर वैक्सीनेशन जारी रहेगा। सबसे पहले कोरोना मुक्त होने वाले और शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाने वाले पुरस्कृत होंगे। जून में एक करोड़ लक्ष्य से ज्यादा लोगों को एक करोड़ 30 लाख डोज टीके के लगे। अब तक लोगों को रिकॉर्ड कुल 3,20,69,377 और दो जुलाई को एक दिन में 4,22,813 डोज टीके लगे। दो जुलाई तक 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को 99,00,525 और 45 साल से ज्यादा आयु के 1,88,87,582 डोज टीके लगे। वहीं, सीएम हेल्पलाइन रोज प्रधानों, कोटेदारों और आम लोगों से कर रही बातकर कोरोना संक्रमण से बचाव और टीका लगवाने की अपील की जा रही है।
नए वेरिएंट डेल्टा प्लस के लिए हाई अलर्ट पर है सरकार
कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार हाई अलर्ट पर है। यूपी में अभी तक किसी केस की पुष्टि नहीं हुई है। डेल्टा प्लस संक्रमण वाले राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी और टेस्टिंग तेज कर दी गई है। दूसरे राज्यों से सटे जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग हैं। केजीएमयू लखनऊ और वाराणसी बीएचयू में हो रही नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग, जल्द ही गौतमबुद्धनगर सहित अन्य जिलों में भी होगी। पांच मई से विशेष अभियान के तहत 70 हजार से ज्यादा निगरानी समितियां डोर टू डोर जाकर स्क्रीनिंग कर चुकी है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,46,085 घरों के करीब 17 करोड़ 23 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हुई।