UP में अब एक्टिव केस 1 लाख से कम:संक्रमित प्रदेशों की सूची में 5 वें नबर आया UP

Health /Sanitation UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात तेजी से सुधर रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी रेट 93.2 फीसदी पहुंच गया है। वहीं, प्रदेश में अब तक एक करोड़ 62 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। प्रदेश में शनिवार को 5,964 नए मरीज मिले। 17 हजार 540 लोग ठीक हुए और 218 की मौत हो गई। कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। अब पूरे प्रदेश में 94 हजार 482 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। अब तक 16 लाख 65 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 15 लाख 51 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। 18 हजार 978 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सिर्फ 5 जिलों में एक तिहाई एक्टिव केस

प्रदेश में वर्तमान में 94,482 एक्टिव केस हैं। इनमें एक तहहाई 25,396 केस सिर्फ पांच जनपद मेरठ, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर और सहारनपुर में हैं। मेरठ में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। लखनऊ दूसरे नंबर है।

लखनऊ के हालात सुधरे, मेरठ के खराब

मेरठ 6,083
लखनऊ 6,032
गौतमबुद्धनगर 4,626
गोरखपुर 4,405
सहारनपुर 4,250

प्रदेश में अब तक के कोरोना के आंकड़े

कुल संक्रमित 16,65,176
कुल एक्टिव केस 94,482
अब तक ठीक हुए 15,51,716
अब तक मौत 18,978

प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू अब 31 मई की सुबह 7 बजे तक

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। 6वीं बार शनिवार को योगी सरकार ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन बढ़ाया है। इसके पहले 17 मई को सरकार ने 24 मई तक कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश जारी किया था। नई गाइडलाइन के मुताबिक, बाजार खुलने पर लगी रोक भी बरकरार रहेगी। इसके अलावा सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

इस दौरान जरूरी, इमरजेंसी, वैक्सीनेशन सेवाओं पर पाबंदी नहीं रहेगी। लोगों को अस्‍पताल, राशन और मेडिकल स्‍टोर की सुविधा मिलती रहेगी। सरकार ने रेहड़ी-पटरी, रिक्शा वालों, मोची, दिहाड़ी मजदूरों और राशन कार्ड धारकों को हर महीने राशन भी एक जून से देने लगेगी।