राहत- 24 घंटे में नए संक्रमितों का आंकड़ा 300 के नीचे आया; आफत- लखनऊ में हफ्ते भर में शून्य से 9 पहुंची मौतों की संख्या

Environment Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात अब तेजी से सुधर रहे हैं। कोरोना के नए केस अब 300 के नीचे मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में 291 नए संक्रमित सामने आए। जबकि 774 ठीक हुए। इसके बाद अब प्रदेश में 5343 एक्टिव केस रह गए हैं। लेकिन चिंताजनक बात ये है कि मौतें कम नहीं हो रही हैं। गुरुवार को एक दिन में 53 ने दम तोड़ा है। वहीं लखनऊ में सर्वाधिक 9 संक्रमितों की मौत हुई है।

ऐसे में संक्रमित मरीजों की तेजी से बढ़ रहे मौतों से एक बार दहशत है। अभी हफ्ते भर पहले लखनऊ में मृतकों की संख्या शून्य हो गई थी। डॉक्टरों का कहना है कि जिन मरीजां की मौत हो रही है, वे बेहद गंभीर हालत में थे। एक वजह ये भी है कि कोरोना केस खत्म होने के बाद लोगों के मन से इसका डर निकल रहा है। प्रोटाकॉल का पालन नहीं हो रहा है। पूरे यूपी में अब तक 22,081 जबकि लखनऊ में 2,534 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

लखनऊ में मौतों के बढ़ते ग्राफ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संजय भटनागर का कहना है कि शहर से लेकर गांव तक कोरोना की जांच कराई जा रही है। अस्पतालों में भर्ती एक्टिव मरीजों को इलाज के बावजूद भी बचाना मुश्किल हो रहा है।

लखनऊ में 8 दिन में 42 संक्रमितों की मौत

तारीख मौत
18 09
17 11
16 10
15 10
14 01
13 01
12 00
11 01

24 घंटे में इन जिलों में संक्रमितों की मौत

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक लखनऊ में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा शाहजंहापुर में 7, अयोध्या में 5, लखीमपुर खीरी में 4, मेरठ में 3, मथुरा, आजमगढ़, गाजीपुर, गोंडा, पीलीभीत व जालौन में 02-02 मरीजों की इलाज के दौरान जान गई। वहीं, गाजियाबाद, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, मुरादाबाद, उन्नाव, मिर्जापुर, बहराइच, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, चित्रकूट में एक-एक मौते हुई हैं।