यूपी में आज होगी स्कूल चलो अभियान की शुरुआत:श्रावस्ती में सीएम योगी करेंगे औपचारिक शुरुआत

# ## Education UP

(www.arya-tv.com)यूपी में आज यानी सोमवार से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत होने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ श्रावस्ती से इस अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। स्कूली शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए सीएम की एक पहल होगी। प्रदेशभर में ‘स्कूल चलें हम’ का नारा गूंजेगा। सीएम के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह अभियान प्रदेश भर में व्यापक तौर पर चलाया जाएगा।

कोरोना के कारण कमजोर हुए शैक्षिक स्तर को गति देने का प्रयास

कोरोना महामारी के कारण बच्चों के दो साल तक शैक्षिक स्तर पर कमजोर होने के कारण उसे फिर से गति देने के मकसद से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रावस्ती जनपद से इस प्रदेशव्यापी अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। स्कूल चलो अभियान से कम साक्षरता वाले जिलों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

सीएम ने बैठक में कहा कि प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाए। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। तैयारी यह भी है कि इस अभियान के साथ सभी जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाएगा।

कम साक्षरता वाले जिलों पर होगा फोकस

सीएम ने अफसरों को कम साक्षरता वाले जिलों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए इन विद्यालयों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा। स्कूल चलो अभियान की शुरुआत श्रावस्ती से की जा रही है। वहां की साक्षरता दर प्रदेश में सबसे कम है। इसके बाद बहराइच, बलरामपुर, बदायूं और रामपुर आते हैं। प्राथमिक स्कूलों को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। बेसिक शिक्षा से जुड़े हर विद्यालय में पेयजल, टॉयलेट, स्मार्ट क्लास और फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

क्या बोले प्रवक्ता

वही, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विगत दो अप्रैल 2022 को प्रदेश व्यापी संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभांभ भी आकांक्षात्मक जनपद सिद्धार्थनगर से किया था। मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े इन महत्वपूर्ण अभियानों का शुभारंभ आकांक्षात्मक जनपदों से इसलिए किया जा रहा, ताकि अपेक्षाकृत पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण सहित समग्र विकास के लिए बेहतर प्रयास किए जाएं और लोगों में सामाजिक विकास के प्रति जागरूकता भी सृजित हो।