(www.arya-tv.com) लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर होने उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. हिंदुत्व के मंत्र ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के साथ बीजेपी उपचुनाव के मैदान में उतरने जा रही है. उपचुनाव की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभालेंगे और ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. सीएम योगी सभी 9 विधासभा सीटों में कुल 18 रैलियां करेंगे यानी हर सीट पर उनकी दो जनसभाएं होंगी.
मुख्यमंत्री की रैलियों से पहले यूपी सरकार के मंत्री माहौल सभी 9 सीटों पर माहौल बनाएंगे. दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की जनसभाएं भी होंगी. इतना ही नहीं यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौध भी जनसभाओं को संबोधित करते नजर आएंगे. वहीं महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह संगठनात्मक बैठकें कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.
प्रदेश मुख्यालय में वॉर रूम
उपचुनाव में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में वॉर रूम बनाया जाएगा. वॉर रूम की कमान संगठन महामंत्री धरमपाल के पास रहेगी. वॉर रूम के ज़रिये संगठन महामंत्री सभी नौ विधानसभा में चल रहे चुनाव अभियान का संचालन करेंगे. वॉर रूम में उनके सहयोगी के तौर पर प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश महामंत्री राम प्रताप, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल और प्रदेश महामंत्री अनुप गुप्ता होंगे.
CM योगी ने दिया जीत का गुरुमंत्र
गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर उपचुनाव को लेकर अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में संगठन के पदाधिकारी से लेकर यूपी सरकार के मंत्री शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बैठक में सभी सीटों पर जीत का लक्ष्य दिया. मुख्यमंत्री ने सभी बूथों पर पदाधिकारियों को जातिगत समीकरण के आधार पर रणनीति बनाने को कहा है. उन्होंने पदाधिकारियों और प्रभारियों से कहा है कि जिस बूथ पर जिस जाति की संख्या ज्यादा है उसके प्रभावशाली लोगों से संपर्क कर समर्थन जुटाया जाए.