बरेली में युवक ने नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग से किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 3.70 लाख

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग को एक युवक ने दोस्ती के बहाने मिलने के लिए बुलाया फिर नशीला पदार्थ पिलाकर उसे होटल में ले गया। पीड़िता के विरोध पर आरोपित ने उसके साथ पिस्टल के बल पर रेप किया। इतना ही नहीं आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 3.70 लाख रुपये वसूले और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अलग-अलग होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया।इसके बाद भी आरोपित नहीं माना और रुपये नहीं देने पर पीड़िता की मां की हत्या की धमकी दी।जिसके बाद पीड़िता ने मां को बताया तो मां किशोरी को लेकर प्रेमनगर थाने पहुंची। जहां पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित अंकित पाठक के खिलाफ दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बचपन की सहेली ने कराई थी मुलाकात

प्रेमनगर निवासी पीड़िता ने बताया कि जुलाई 2021 में बचपन की सहपाठी मेरे घर अपने एक मित्र अंकित पाठक पुत्र संजय पाठक निवासी वृंदावन कॉलानी इज्जतनगर के साथ आई थी। उसने अंकित को अपने मित्र के रूप में परिचय कराया। इसके बाद अंकित उसका नंबर लेकर कभी-कभार बात करने के साथ इंस्टाग्राम में चैट करने लगा। इसके बाद एक दिन उसने एक रेस्तरा में पास्ता खाने के लिए बुलाया और उसी दौरान प्रेम का इजहार करने लगा।

उसने कहा कि अभी वह नाबालिग है और बालिग होने के बाद ही कुछ डिसीजन लेगी। आरोप है कि एक हफ्ते बाद उसने फिर उसी रेस्टोरेंट में बुलाया और एक कोल्ड्रिंक पिलाई। जिसके पीने के बाद उसे चक्कर आने लगा। तो उसे बाइक पर बैठाकर बरेली कॉलेज के समीप एक होटल में लेकर गया और जूस मंगा कर पिलवाया कि आराम हो जाएगा लेकिन उससे और नशा होने लगा तो उसने उसे बिस्तर पर गिरा दिया। विरोध पर उसने पिस्टल निकाल ली और जबरन उसके साथ रेप किया।

अश्लील फोटो खींचकर किया ब्लैकमेल

पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसने उसकी माेबाइल से अश्लील वीडियाे बना ली और फोटो खींच ली। उसने धमकी दी कि अगर उसने यह किसी से बताया ताे वह वीडियो वायरल कर देगा। जिसके बाद उसने किसी से भी घटना का जिक्र नहीं किया। जिसके बाद उसे लगातार ब्लैकमेल कर वसूली करने लगा। उसके चक्कर में उसने अपनी मां के ATM से 3.70 लाख रुपये दे दिए।

उसके बाद भी वह अलग-अलग होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। रुपये खत्म होने पर उसने रुपये देने से मना किया तो आरोपित ने उसकी मां की हत्या की धमकी दी। जिसके बाद सने घर में पूरी घटना बताई। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर आरोपित की तलाश कर रही है।