(Arya TV webDesk : Lucknow)
Reporter: Soni Singh
जहाँ सिपाही भर्ती देश की आतंरिक सुरक्षा में मजबूती लाता है वहीं व्यावसायिक तौर पर सिपाही भर्तियाँ प्रत्येक वर्गों के लिए रोज़गार का बहुत अच्छा अवसर है वहीं कुछ आपत्तियों के कारण 2015 से यह भर्ती स्थगित कर दी थी. वहीँ कुछ मसक्क्तों के बाद आखिरकार लगभग 33 हजार लोगों को रोज़गार के बड़े पैमाने पर अवसर मिले हैं
ज्ञात है यूपी पुलिस सिपाही एवं पीएसी सीधी भर्ती 2015 में चयनित 33337 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए पुलिस मुख्यालय ने कॉललेटर जारी किया है।
एसपी कार्मिक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि चयनित सिपाहियों को उनके जिले की पुलिस नियुक्ति पत्र पहुंचा रही है और उसकी रिसीविंग ले रही है। प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस लाइन में 12 जून से 24 जून तक उनका मेडिकल परीक्षण होना है।
सीधी भर्ती में यूपी के अलावा हरियाणा से 617, मध्य प्रदेश के 185, राजस्थान से 47, बिहार से 43, दिल्ली से 13, उत्तराखंड से 6, पंजाब से चार व झारखंड से एक सिपाही का चयन हुआ है। इनका यूपी के नजदीकी जिलों में मेडिकल परीक्षण होगा।
एसपी कार्मिक ने यह भी बताया कि 26 तारीख को इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति संबंधी आदेश भी जारी किए जाएंगे और प्रशिक्षण के लिए एक जुलाई 2018 को पुलिस लाइन में योगदान करना होगा।
अभ्यर्थियों की मदद के लिए सभी जिलों में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर कॉल करके चयनित सिपाही जानकारी ले सकते हैं। इलाहाबाद में हेल्प लाइन नंबर 0532-2266954 जारी किया गया है।