(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के लेखाकार शशिभूषण शुक्ला ने सोमवार को अपने हाथ और गले की नस काट ली। उन्हें श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शशिभूषण शुक्ला का मोबाइल समेत कई दस्तावेजों को जब्त किया है। वे 15 दिनों से कोरोना पॉजिटिव थे। उनकी दो दिन पहले की निगेटिव रिपोर्ट आई है।
वित्त नियंत्रक पर धमकाने का आरोप
परिवारीजनों का आरोप है कि कोरोना काल में सभी को दफ्तर बुलाने का दबाव बनाया जा रहा था। विभाग के वित्त नियंत्रक राजकुमार शुक्ला पर प्रताड़ना का आरोप है। कहा कि दफ्तार न आने पर तनख्वाह रोकने और नौकरी से निकालने की धमकी देते थे।
लेखाकार शशिभूषण शुक्ला ने दफ़्तर बुलाने के दबाव के कारण ही ऐसा कदम उठाया है। वहीं, इस तरह जख्मी होने के बाद आनन-फानन पुलिस ने उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने लेखाकार के मोबाइल सहित कई दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं।