दिल्ली के उत्तमनगर थाने के एसएचओ कोरोना पॉजिटिव, 6 लोगों को क्वारंटीन किया गया

# ## National

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आई है। उत्तमनगर थाने में तैनात एसएचओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया है। एसएचओ को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इसके साथ ही थाने में तैनात 6 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। इसमें एक उनका सहयोगी और दूसरा ड्राइवर भी शामिल है।

एसएचओ की पूरी हिस्ट्री निकाली गई है। अब पता लगाया जा रहा है कि कौन कौन उनके संपर्क में आया है। आपको बता दें कि देशभर में पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आ रही है। निश्चित तौर पर सरकार के लिए यह संकट का दौर है।