(www.arya-tv.com)देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर आज प्रेस क्रॉन्फ्रेंस करके बताएंगे कि वे भाजपा में रहेंगे या किसी और पार्टी का दामन थामेंगे। दरअसल गोवा विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में उत्पल का नाम नहीं था। पणजी सीट के लिए पार्टी ने सिटिंग MLA को ही चुना। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि भाजपा उन्हें अपने साथ जोड़े रखने का प्रयास कर रही है।
