(www.arya-tv.com) आगरा में थाना सदर बाजार पुलिस एवं सर्विलांस नगर जोन टीम के संयुक्त ऑपरेशन में 4 चोरों को अरेस्ट किया गया है। उनके पास से चोरी के जेवरात, तमन्चा समेत चोरी करने के औजार समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है। चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में चोरी करन वाले 4 चोर शमशाबाद की तरफ जाने वाले रोड पर अधबनी कॉलोनी के गेट के पास चोरी के माल को बेचने की फिराक में खड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अरेस्ट कर लया। उनके कब्जे से करीब 60 ग्राम पीली धातु और करीब 150 ग्राम सफेद धातु के आभूषण, 1 मोटर साइकिल, 1 तमन्चा मय 3 जिन्दा कारतूस, 1 आला नकब, पेचकस, अस्क्रू रिंच, 3 मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मुबीन, कलीम, राजकुमार वर्मा उर्फ राजू उर्फ राजू स्वामी, कृष्णा उर्फ टिल्लू वर्मा बताया। आरोपियों कबूल किया कि बरामद आभूषण उन्होंने 17 जून को दिन को नैनाना ब्राह्मण गांव में घर और आलमारी के ताले तोड़कर चोरी किये थे। चोरी किये गये जेबर लेने आज बेचने आए थे। चोरी से पहले वह बन्द पड़े मकानों की रेकी करते हैं, मौका मिलते ही हाथ साफ कर देते हैं।
सभी आरोपी अलीगढ़ के रहने वाले थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मुबीन पुत्र यामीन निवासी जौनी गली शाहजमालपुर थाना रोरावर अलीगढ, कलीम पुत्र मसूद खान निवासी हमदर्द नगर बी जमालपुर थाना सिविल लाइन अलीगढ, राजकुमार उर्फ राजू स्वामी पुत्र मदन लाल वर्मा और कृष्णा उर्फ टिल्लू वर्मा पुत्र राजकुमार उर्फ राजू स्वामी निवासी पक्की सराय थाना सासनी गेट अलीगढ़ का रहने वाला है, फिलहाल दोनों आरोपी किराये का मकान लेकर बाजार केशी घाट थाना वृन्दावन, मथुरा में रह रहे थे। मुबीन के खिलाफ 13 केस, कलीम के खिलाफ 14 केस, राजकुमार के खिलाफ 3 केस और टिल्लू के खिलाफ 1 केस दर्ज है।