(www.arya-tv.com) यूपी एसटीएफ की लखनऊ टीम ने बुधवार रात को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। एसटीएफ टीम ने उसको गिरफ्तार कर हुसैनगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास डीआरडीओ का फर्जी परिचय पत्र भी मिला। वह डीआरडीओ में खुद को कार्यरत बताकर लोगों सेना व अन्य विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फसाता था।
महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहा था परेशान
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि मूल रूप से पटना निवासी ठग गोपाल कुमार झा हुसैनगंज में एक किराए के मकान में रहता था। उसने अपनी पड़ोसी महिला को डीआरडीओ में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए थे। इसी दौरान लखनऊ में भारतीय सेना, रेलवे विभाग, सिचाई विभाग आदि सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्तियों के बारे में मिलिट्री इन्टेलीजेन्स’ (एमआई) से सूचना मिली थी। जिसके आधार पर एसटीएफ की विभिन्न टीमों को भी लगाया गया था। इसी क्रम में गोपाल की गिरफ्तारी हुई। उसने कई बेरोजगारों को रेलवे और सिंचाई विभाग में भी नौकरी के नाम पर ठगी की थी। उसके गिरोह में तीन और लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। उनकी तलाश की जा रही है।
दिल्ली से चला रहा था ठगी का गिरोह
पुलिस के मुताबिक गोपाल झा आजकल दिल्ली के उत्तमनगर स्थित सेवक पार्क के पास रहकर नौकरी के नाम पर ठगी का गिरोह चला रहा था। उसके गिरोह के तीन लोगों के विषय में जानकारी मिली है। यह लोग नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को जाम में फंसाकर ठगते थे।
