अमेरिका ने कहा- उत्‍तर कोरिया की मांग अनावश्‍यक, वार्ता के खुले दरवाजे

## International

(www.arya-tv.com) हांगकांग पर कानून बनाने के बाद चीन और अमेरिका के बीच तनाव अधिक बढ़ता जा रहा हैं। और अमेरिका ने दो चीनी दूतावास के अफसरों को निष्‍कासित कर दिया है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है। हालांकि अभी तक चीन की और से काई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अभी तक चीन सरकार इस मामले ​को लेकर शान्त बैढ़ा  और व​ह सबका जायाजा ले रहा है।

अमेरिका तब उठाया जब दोनों अधिकारियों को वर्जीनिया सैन्य ठिकाने से पकड़ा गया थ। अमेरिका ने चीनी दूतावास के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया है। माना जा रहा है कि इनमें से एक अधिकारी वास्तव में खुफिया अफसर था जो राजनयिक के रूप में चीनी दूतावास में काम कर रहा था।

अमेरिकी के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बुधवार को हांगकांग में प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने वाले कानून पर हस्‍तक्षार किया था। चीन ने इस कानून पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दि कि चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह इसके जवाब में कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि ट्रंप के हस्‍ताक्षर के बाद अब हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र अधिनियम, 2019 बिल (Hong Kong Human Rights and Democracy Act) कानून बना दिया गया है।

ट्रंप ने इस पर हस्‍ताक्षर के पूर्व चीन ने कई बार इस पर अपनी आपत्ति दर्ज किया था। चीन ने अमेरिका राजदूत को तलब कर सीनेट से पारित हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र अधिनियम, 2019 बिल (Hong Kong Human Rights and Democracy Act) को रद करने की मांग किया। उसने चेतावनी भी दी थी कि अगर अमेरिका ने ऐसा नहीं किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने करने पड़ेगेें।