रिहायशी इलाके में जा गिरा लियरजेट एयरक्राफ्ट; प्लेन में सवार सभी 4 लोगों की मौत

# ## International

(www.arya-tv.com)अमेरिका में कैलिफोर्निया के एल काजोन इलाके में सोमवार को एक हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के प्रवक्ता रिक ब्रेइटेनफेल्ड ने बताया कि यात्री लियरजेट 35 बिजनेस एयरक्राफ्ट में सवार थे, जो ऑरेंज काउंटी के जॉन वेन हवाई अड्डे से रवाना हुआ और सैन डिएगो के गिलेस्पी फील्ड की ओर जा रहा था।

सैन डिएगो काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, उड़ान भरने के बाद लियरजेट शाम 7 बजे के बाद नीचे की ओर गिरने लगा। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के नेतृत्व में हादसे की जांच की जा रही है। बोर्ड की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ सबूत जुटाए हैं।

 शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे
फायरफाइटर्स की टीम भी मौके पर पहुंची। हादसे में विमान में सवार किसी के जिंदा बचने की खबर नहीं है। मृतकों की मेडिकल जांच की जा रही है। पहचान हो जाने पर शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

इलाके में बिजली सप्लाई रोक दी गई
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की वजह से एक घर को भी काफी नुकसान पहुंचा है। साथ ही इलाके में बिजली की सप्लाई रोक दी गई। फायरफाइटर्स की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां बारिश भी हो रही थी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कूड़े का ढेर जमा हो गया था