(www.arya-tv.com)यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए रिजल्ट जारी कर सकते हैं। आयोग ने यह लिखित परीक्षा आठ जनवरी से 17 जनवरी, 2021 तक आयोजित की थी।
इंटरव्यू में शामिल होंगे सफल कैंडिडेट्स
परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को अब अगले राउंड यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू नई दिल्ली में UPSC ऑफिस में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में क्वालिफाई नहीं हुए कैंडिडेट्स की मार्कशीट फाइनल रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के अंदर यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
796 पदों पर होगी भर्ती
आयोग ने कहा है कि इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही जारी होगा। सिविल सेवा परीक्षा 2020 के जरिए 796 पदों पर भर्ती होगी। हर साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों — प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में आयोजित की जाती है। इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।