(www.arya-tv.com) मुंबई जा रही कामायनी एक्सप्रेस में सवार AC कोच के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। बनारस से ट्रेन के खुलते ही यात्रियों ने चेन खींच दिया। इसके बाद ट्रेन से उतरकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में AC चालू नहीं किया गया था। इससे काफी गर्मी और घुटन सी हो रही थी। इस बीच ट्रेन भी खुल गई।
यात्रियों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोग कामायनी एक्सप्रेस से कैसे जाएंगे। हमने चेन पुलिंग कर दी। इसके बाद रेलवे के लोगों ने उलटा सवाल कर दिया कि चेन क्यों खींचा। उन्होंने तेज आवाज और बद्तमीजी से बातें की। इसके बाद हम यात्री भी गुस्से में आए और ट्रेन रोककर जमकर बवाल काटा। नारेबाजी की। करीब 2 घंटे बाद रिपेयरिंग हुआ और AC ठीक होने के बाद ट्रेन को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कुर्ला) के लिए रवाना किया गया।
यात्री ने कहा- इंजन में थी खराबी
नासिक जा रहे एक यात्री ने कहा कि कामायनी एक्सप्रेस का इंजन काम नहीं कर रहा था। इस वजह से कोच का AC सप्लाई बंद हो गया है। काफी देर तक ट्रेन को दुरुस्त नहीं किया गया। बंद AC होने के बावजूद ट्रेन अपने स्टेशन से छूट गई। यह तो बेहद खराब स्थिति है। हमें महाराष्ट्र के नासिक तक जाना है। हमें वहां पर कल तक पहुंचना है अब देरी होगी रेलवे प्रशासन उसका जिम्मेदार होगा। हम लोग काशी दर्शन के लिए आए थे। वो तो हो गया, लेकिन ट्रेन देर हो रही है। बनारस रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन के 1 कोच B-3 में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। इस वजह से AC नहीं चल रही थी। इस खराबी को दुरुस्त करके ट्रेन को अपने गंतव्य कर दिया गया है।
