UPPSC: उत्तर प्रदेश में BEO के सैकड़ों पद खाली, जल्द करें आवेदन

Education

UPPSC Recruitment 2019 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यूपीपीएससी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण :
पद का नाम पदों की संख्या
खंड शिक्षा अधिकारी. 309

महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 13 दिसंबर, 2019
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 10 जनवरी, 2020
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन पढ़ें।

आयु सीमा : (1 जुलाई, 2019)
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित कि गई है।
आवेदन प्रक्रिया :
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 13 दिसंबर, 2019 से 10 जनवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन पढ़ कर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।