मिकी आर्थर बोले- इंग्लैंड को अपने खिलाड़ियों को IPL खेलने से रोकना चाहिए

# ## Game

(www.arya-tv.com)साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड को अपनी टेस्ट टीम में सुधार करने के लिए अपने खिलाड़ियों को IPL में भाग लेने से रोकना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 4-0 से हारने के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम आलोचनाओं के घेरे में आई है। इसी कारण मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड, बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प और प्रबंध निदेशक एश्ले जाइल्स को हटा दिया गया।

शिखर धवन बन सकते हैं पंजाब किंग्स के कप्तान

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने IPL की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपए में बिकने के बाद बायो बबल के अंदर ही अपने साथी खिलाड़ियों को पिज्जा पार्टी दी। 15 पिज्जा के लिए उन्हें 15,000 रुपए देने पड़ गए। दरअसल, निकोलस पूरन ने अपने स्मार्टफोन के लिए स्पेयर चार्जर मंगाया था, जिसे उनके पास भेजने के लिए सैनिटाइज किया गया था और पूरन ने अपना फोन चार्ज करने के लिए उसे पॉवर बोर्ड में लगाया तो उससे उन्हें झटका लगा, क्योंकि सैनिटाइज करने पर उसमें नमी रह गई थी और यही कारण कि चार्जर से उन्हें करंट लगा। हालांकि, ये कोई जोर का झटका नहीं था, जिसके लिए किसी भी तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत थी।

ग्लेन मैक्सवेल IPL के शुरुआती मैच से रहेंगे बाहर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मैक्सवेल अगले महीने भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मेलबर्न में शादी करेंगे। अपनी शादी के कारण मैक्सवेल कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसके कारण वो IPL 2022 सीजन के शुरुआती मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ नहीं जुड़ेंगे। मैक्सवेल ने मंगलवार 15 फरवरी को खुद इस बात की पुष्टि की है। मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं।