UP में ‘जानलेवा बुखार’ पर केंद्र की नजर: केंद्र सरकार ने भेजी टीम

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर-प्रदेश में जानलेवा बुखार का कहर जारी है। इस बीच केंद्र सरकार ने भी यूपी के हालात पर नजर बनाया हुआ है। केंद्र सरकार ने भी हालात का जायजा लेने और लगातार हो रहीं मौतों का कारण जानने के लिए एक टीम भेजा है। इस टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (NCDC) और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के सदस्य शामिल है। फिलहाल यह टीम फिरोजाबाद पहुंच चुकी है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने दैनिक भास्कर से कहा कि ‘सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। संकेत सुधार के मिल रहें है और अगले 3 से 4 दिनों में हालात पर काबू पा लिया जाएगा।’

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन का कहना है कि उत्तर-प्रदेश के 3 से 4 जिलें मे ही जानलेवा बुखार के ज्यादा मरीज मिलें है। इन जिलों में यूपी सरकार की तरफ से भी स्टडी की गई है। अधिकतर मामले डेंगू के ही निकलने है। सरकार डेंगू के रोक-थाम और इलाज का केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल को फालो कर रही है। हमें जल्द बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है। हालांकि सीएम सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश के 75 जिलों में 75 नोडल अफसरों की तैनाती भी की गई है।

यूपी के 75 जिलो में 75 नोडल अधिकारियों की हुई नियुक्ति

बाढ़ और अतिवृष्टि से जलजनित बीमारियों पर रोकथाम और साफ सफाई के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में वरिष्ठ अधिकारियों की नोडल अधिकारियों के तौर पर भेजा गया है। ये सभी नोडल अधिकारी शुक्रवार को ही अपने अपने जिलों में पहुंच चुके है। इन सभी अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया है “सभी नोडल अधिकारी अपने आवंटित जनपदों में 3 सितंबर 21 की शाम तक अवश्य पहुंचें, अपने आवंटित जनपद की 4 दिन तक समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करने के बाद 7 सितंबर को राज्य मुख्यालय प्रस्थान करें,तदुपरांत स्थिति रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी”

अफसरों को मोर्चे पर लगाकर सीएम खुद उतरे ग्राउंड पर

सीएम खुद लगातार बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे है। साथ ही जानलेवा बुखार ,डेंगू और बाढ़ के हालात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि -“शासन के निर्देशों का पालन करते हुए बाढ़/अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के आंकलन और शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता,सैनेटाइजेशन, फॉगिंग के साथ बाढ़ राहत कैम्पों का निरीक्षण करके जनसमस्याओं का निस्तारण करें”। मुख्यमंत्री ने मानसून के बाद की स्थिति की समीक्षा करने के बाद बाढ़ से प्रभावित पूर्वांचल के जिलों का निरिक्षण कर लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे है। सीएम आज भी यूपी के सिद्धार्थनगर और देवरिया के दौरे पर है।