(www.arya-tv.com) यूपी में भीषण गर्मी जानलेवा हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण आसमान से आफत बरस रही हैं। बलिया में 9 दिन में 128 मौत की खबर के बाद अब प्रदेश की अन्य जनपदों में भी हालात बिगड़ने की रिपोर्ट हैं। देवरिया में लू ने पिछले 24 घंटे में 53 लोगों की जान गई। गर्मी के चलते प्रतापगढ़ में भी तीन दिन में 18 मौतें हुई, जबकि वाराणसी में रविवार को 7 लोगों की जान गई।
इससे पहले बलिया में 9 दिनों में 128 लोगों की मौत हो चुकी है। गर्मी की वजह से 4 और लोगों की रविवार को मौत हो गई।
देवरिया में तेजी से हालात बिगडे
देवरिया में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में शनिवार शाम पांच से रविवार शाम पांच बजे तक 34 लोग मृत अवस्था में लाए गए, जबकि 18 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनमें भाजपा के स्थानीय नेता का इकलौता पुत्र भी है। डॉक्टरों ने आशंका जताई किल के मरीज बढ़ गए हैं। मरीजों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं। इसी वजह से अधिक मौतें हो रही है। ज्यादातर की तेज बुखार, बेहोशी, सांस लेने में दिक्कत, बदन में अकड़न, खांसी, कमजोरी, पेट दर्द, घबराहट, बेचैनी जैसी दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि सीएमओ डॉ. राजेश कुमार झा सभी व्यवस्था दुरुस्त रहने की बात कह रहे हैं।
रिपोर्ट के बाद बलिया में होगी सख्त कार्रवाई
पाठक ने कहा कि बलिया मामले में जांच दल की रिपोर्ट का इंतजार है। मौत का कारण पता लगाना बेहद जरूरी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में निर्देशक संचारी रोग डॉ. एके सिंह और निदेशक (उपचार) डॉ. केएन तिवारी मौके पर हैं। विशेषज्ञ सभी पहलुओं पर पड़ताल कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।