खुशखबरी! अब यूपी के इस शहर से नेपाल और दिल्‍ली की यात्रा होगी आसान, UPSRTC रोज चलाएगा 5 बसें

# ##

(www.Arya Tv .Com) अभी तक लखनऊ से दिल्ली जाना तो आसान था, लेकिन नेपाल का सफर बहुत मुश्किल था. हालांकि अब दिल्ली और नेपाल जाना पहले से ज्यादा आसान होने जा रहा है. यात्रियों को लखनऊ से नेपाल और दिल्ली जाने के लिए सीधे बस मिलेंगी. खास बात यह है कि रोज पांच बसें दिल्ली और नेपाल यात्रियों को लखनऊ से लेकर जाएंगी.

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारत और नेपाल के मैत्रीपूर्ण सम्बंधों, पर्यटन और व्यापारिक सम्बंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोगों को सुविधाजनक व अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया है. पहले चरण में नेपालगंज से लखनऊ के लिए पांच बसें चलाई जाएंगी. लखनऊ से नेपालगंज के लिए पांच बसें चलाई जाएंगी. इसके साथ दिल्‍ली के लिए भी बसें चलेंगी.

अयोध्या जाना भी होगा आसान
दयाशंकर सिंह के मुताबिक, परिवहन निगम देवीपाटन क्षेत्र में रुपईडीहा डिपो से दिल्ली और लखनऊ के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध करायेगा. साथ ही बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के इस प्रयास से दोनों राष्ट्रों के नागरिक, प्रमुख तीर्थ स्‍थलों और पर्यटन स्थलों पर जा सकेंगे. इससे पर्यटन के साथ ही व्यापारिक सम्बंधों में भी वृद्धि हो सकेगी. उन्होंने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या धाम के भव्य दिव्य राम मंदिर के दर्शन करने प्रतिदिन आ रहे हैं. इस सेवा के शुरू होने से नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा होगी. साथ ही भारत से भी श्रद्धालु नेपाल स्थित जानकी मंदिर और अन्य तीर्थस्थलों पर जा सकेंगे.

परमिट मिल गया है, अब बस… 
यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि नेपालगंज से दिल्ली और लखनऊ के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए परमिट हासिल कर नेपाल से भी प्रतिहस्ताक्षरित करा लिया गया है. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दोनों राष्ट्रों के बीच परिवहन सेवाओं में और अधिक विस्तार की सम्भावना है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आने वाले दिनों में नेपाल के साथ ही अन्य पड़ोसी राष्ट्रों के साथ भी इस प्रकार का अनुबंध करेगा.