कोरोना की नई वेव में पहली मॉकड्रिल आज:परखे जाएंगे 572 ऑक्सीजन प्लांट, लगातार बढ़ रहे है केस

# ## UP

(www.arya-tv.com) कोरोना के ताबड़तोड़ केस आने के बाद आज साल का पहला मॉक ड्रिल होगा। केंद्र सरकार से एडवाइजरी मिलने के बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों की सेवाओं को आज परखा जाएगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्त, डीएम, अपर स्वास्थ्य निदेशकों व सीएमओ को निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। मॉक ड्रिल के लिए अलग-अलग स्थानों के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यानी नोडल पहले से ही बनाए गए हैं। मॉक ड्रिल के दौरान यह अधिकारी ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवाओं की उपलब्धता और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी वस्तुओं के अलावा अस्पताल में सामान्य वर्किंग के लिए मेडिकल स्टॉफ ड्यूटी रोस्टर देखेंगे।

दरअसल देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया था। इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी तैयारी पूरी करने की बात कही। इस बीच प्रदेश भर में 11 व 12 अप्रैल को कोरोना से बचाव के लिए अस्पतालों में तैयारियां परखने को मॉक ड्रिल आयोजन के निर्देश जारी हुए।

मॉकड्रिल के दौरान इन पर रहेगा फोकस –

– ऑक्सीजन प्लांट की वर्किंग कंडीशन चेक की जाएगी,

अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता और वर्किंग देखी जाएगी,

अस्पतालों में हेल्थ केयर की ड्यूटी रोस्टर की तैयारी को भी परखा जाएगा

अस्पताल में सभी लॉजिस्टिक (logistic) सपोर्ट की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिनमें दवाई, आइवी फ्लूइड और एक्विपमेंट की वर्किंग और उपलब्धता को भी देखा जाएगा

अब जान लीजिए यूपी का कोरोना अपडेट

11 दिन में मिले 1915 केस, 338% बढ़े एक्टिव केस

यूपी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1282 तक पहुंच गई हैं। 11 दिन के भीतर प्रदेश में 1915 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इस दौरान कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भी 364% से ज्यादा इजाफा हुआ हैं। यानी एक्टिव केस 352 से बढ़कर 1282 हो गए हैं।

सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में एक्टिव केस का आकंड़ा 1282 तक पहुंचने के साथ ही 24 घंटे में प्रदेश में 176 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी लखनऊ में हैं। यहां लगातार दूसरे दिन 60 से ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं।

तारीख पॉजिटिव केस एक्टिव केस कुल जांच
10 अप्रैल 176 1282 25825
9 अप्रैल 319 1192 35427
8 अप्रैल 188 1025 31084
7 अप्रैल 232 991 42751
6 अप्रैल 192 842 38210
5 अप्रैल 163 718 26260
4 अप्रैल 180 640 40341
3 अप्रैल 91 543 17117
2 अप्रैल 125 486 39776
1 अप्रैल 119 421 39893
31 मार्च 130 352 30461

कहा मिले कितने संक्रमित

गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में 31 पॉजिटिव मरीज(एक्टिव केस – 302) मिले हैं। वही लखनऊ में 61 (एक्टिव केस – 272) और गाजियाबाद में 26 (एक्टिव केस 164) मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 5 पॉजिटिव केस (एक्टिव केस – 53) मिले हैं। अमरोहा में 9 (एक्टिव केस – 30) और ललितपुर में 6 (एक्टिव केस – 20) केस सामने आए हैं। इस दौरान 20 हजार 575 सैंपल की जांच की गई। फिलहाल प्रदेश के 63 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं।