(www.arya-tv.com) पहले यूपी T-20 क्रिकेट का आगाज बुधवार को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा। बॉलीवुड सुपर स्टार टाइगर श्राफ, अमीषा पटेल और सिंगर मीत ब्रदर्स समेत कई हस्तियां उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी।
समारोह में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और UP क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। विजेता टीम को एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
शाम साढ़े 4 बजे से ग्राउंड में मिलेगा प्रवेश
BCCI के कंसल्टेंट क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि ग्रीनपार्क की पिच गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों की मददगार होगी। लगातार मुकाबले होने के कारण पिच पर नमी को बरकरार रखा जाएगा। जिससे पिच पूरी लीग के लिए बेहतर रहे। ग्रीनपार्क के उद्घाटन मैच की शुरुआत साढ़े पांच बजे से होगी। दर्शकों को स्टेडियम में साढ़े 4 बजे से प्रवेश दिया जाएगा।
कानपुर और नोएडा की टीम में कई स्टार खिलाड़ी
यूपी टी-20 लीग का पहला मुकाबला कानपुर और नोएडा की टीम के बीच होगा। कानपुर सुपर किंग्स की टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है। जिसमें कप्तान अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आदर्श सिंह जैसे खिलाड़ी हैं। जो किसी भी टीम के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।
वहीं, नोएडा की टीम में युवा जोश के साथ अनुभव का भी तालमेल दिख रहा है। कप्तान नीतीश राणा के साथ भारतीय तेज गेंदबाज और स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर जैसे खिलाड़ी किसी भी टीम के गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं।
कानपुर सुपर स्टार की टीम
कप्तान अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम सारस्वत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय और शुभ खन्ना।
नोएडा सुपर किंग्स की टीम
कप्तान नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मेहरोत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य पराशर, मो. जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, निलोत्पलेंदु प्रताप और तरुण।
हर दिन खेले जाएंगे दो मुकाबले
यूपी T-20 लीग 18 दिन चलेगी। इसमें कुल 33 मैच खेले जाएंगे। शुभारंभ वाले दिन एक मैच होगा और फाइनल वाले दिन एक मैच खेला जाएगा। इसके अलावा 14 सितंबर को भी एक मैच खेला जाएगा। बाकि हर दिन दो मैच होंगे।