5 करोड़ की फरारी गाड़ी, सबसे अच्छी जिम, बड़े घर में शादी…अखिलेश के पीडीए पॉलिटिक्स पर भाजपा का कटाक्ष!

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक) फार्मूले को लेकर तंज कसा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, वो लोग पिछड़ों की बात करेंगे जो इंग्लैण्ड और अमेरिका में छुट्टियां मनाते हैं. वो लोग पिछड़ों की बात करेंगे जो पांच करोड़ की फरारी गाड़ी में घूमते हैं. वो लोग पिछड़ों की बात करेंगे जो एशिया के सबसे अच्छे जिम में कसरत करते हैं. वो लोग पिछड़ों की बात करेंगे जो साधारण लोगों के यहां शादी नहीं करते हैं. वो लोग पिछड़ों की बात करेंगे जो कभी किसी पिछड़े के साथ बैठकर खाना नहीं खाते हैं. ये क्या पिछड़ों की बात करेंगे इनकी बात की कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है.

प्रदेश महामंत्री और पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी सुभाष यदुवंशी ने कहा कि अखिलेश यादव की पर्सनेलिटी में कोई इंटिग्रिटी नहीं है. अखिलेश यादव की नेतृत्व क्षमता पर उनकी पार्टी के लोगों में संदेह है. आईएनडीआए गठबंधन को लेकर सुभाष यदुवंशी ने कहा कि गठबंधन की पार्टियां आपस में ज्यादा लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि मैनपुरी कन्नौज में भी इस बार सपा हारेगी.

सुभाष यदुवंशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता यूपी के एक लाख चौहत्तर हजार बूथों पर चौबीस घंटे तैयार रहता है. जिन सीटों पर पिछली बार हम नहीं जीत पाए थे उन सीटों पर इस बार रिकॉर्ड जीत होगी. यदुवंशी ने कहा कि जनकल्याणकारी सरकार और प्रभावशाली नेता के नेतृत्व में अस्सी में से अस्सी सीटें जीतेंगे.

सुभाष ने कहा कि सपा की जब सरकार थी तो भ्रष्टाचार चरम पर था. सैफई वालों की बात करते हुए इन्होंने कहा कि कौन सा बिज़नेस इनके पास है, लेकिन पूरे प्रदेश में ये लोग व्हाइट हाउस में रहते हैं फरारी गाड़ियों में घूमते हैं. उन्होंने कहा कि आजम खान पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.