उप्र. रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने गुरुवार को 192वीं अथॉरिटी बैठक में लखनऊ, बरेली, नोएडा, मथुरा और मेरठ में सात परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन शहरों में 416.94 करोड़ की लागत से बिल्डरों द्वारा 1,024 आवासीय एवं व्यावसायिक इकाइयां विकसित करके फ्लैट, कॉम्पलेक्स, दुकानें, विला, रो-हाउस आदि बनाकर बेचे जाएंगे ।
शहर के न्यू हैदराबाद स्थित रेरा मुख्यालय में अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान शहरों में रियल एस्टेट को बढ़ावा देने के लिए कई आवासीय व व्यावसायिक इकाइयां निर्मित करने के प्रस्ताव रखे गए। इस दौरान नोएडा में 181.36 करोड़ लागत की दो व्यावसायिक श्रेणी की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें 298 इकाइयां निर्मित की जाएंगी। इसी अलावा मथुरा में 154.92 करोड़ की लागत वाली दो आवासीय परियोजनाओं में 565 आवासीय इकाइयां, लखनऊ में 27.65 करोड़ लागत की एक व्यावसायिक परियोजना में 30 इकाइयां व बरेली में 24.56 करोड़ की लागत वाली एक आवासीय परियोजना में कुल 106 इकाइयां निर्मित करने की अनुमति दी गई। मेरठ में 28.45 करोड़ की लागत से एक परियोजना, जिसमें आवासीय एवं व्यावसायिक दोनों श्रेणियों की परियोजना शामिल हैं, को मंजूरी दी गई। मिश्रित उपयोग परियोजना के अंतर्गत 25 इकाइयां निर्मित की जाएंगी।
