ऊर्जा मंत्री को ट्वीट करने पर ढाई बजे आ सकी बिजली

Lucknow

सरोजनीनगर । सरोजनीनगर इलाक़े की ग्राम पंचायत खुर्रंपुर स्थित विद्दुट उपकेंद्र से नारायणपुर ,रामदासपुर व सहिजनपुर सहित दर्जनों गांवों तक जाने वाली बिद्दुट सप्लाई की काफी दिनों से कटौती कि जा रही थी ।इस कटौती से क्षेत्रीय उपभोक्ता काफी परेशान थे ।जिसकी शिकायत रामदास पुर गांव निवासी एवं आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव व पत्रकार राहुल तिवारी ने आज ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को ट्वीट करके बताया कि मेरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई सही रूप से नई अा रही है ।

क्षेत्र के लोग परेशान है ।इस ट्वीट पर एक घंटे बाद मध्यांचल कार्यालय से फोन आया कि संबंधित अधिकारी से बात हुई । जिसमे बताया गया कि गेहूं की फसल खड़ी होने की वजह से ही बिजली आपूर्ति की कटौती कि जा रही थी ।कहा गया कि अब लगभग रवी की फसल की कटाई हो चुकी है अब बिजली की कटौती अब विशेष परिस्थितियों में ही की का सकेगी ।

शिकायत कर्ता ने कहा कि मैंने भी लगभग गेहूं कि फसल की कटाई कर चुका हूं ।अगर ऐसी बात है तो बिजली विभाग जर्जर तारो को बदलने का काम क्यों नहीं कर लेती ।श्री तिवारी ने बताया कि सुबह दस बजे से कटी नारायणपुर फीडर की लाइन की बिजली शिकायत पर करीब ढाई बजे दोपहर में सप्लाई चालू कि जा सकी ।इस पर शिकायत कर्ता राहुल तिवारी ने ऊर्जा मंत्री को कोटि कोटि बधाई दी है कि समय पर बिजली सप्लाई चालू हुई ।