- दीपावली पर 24 घंटे मिलेगी बिजली
- गांव और शहरी दोनों क्षेत्रों में मिलेगी बिजली
- अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के इंतजाम पूरे
लखनऊ(राहुल तिवारी )। दीपावली पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए यूपी पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं। शहरी इलाकों से लेकर गांवों तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मंडल 4 के अधीक्षण अभियंता डीके त्रिपाठी ने आर्य टीवी के संवाददाता राहुल तिवारी से बातचीत के दौरान बताया कि हमने अपने क्षेत्र में 24 घंटे बिजली देने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुछ जगहों पर काम चल रहा है सम्भवत: वह भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।
डीके त्रिपाठी ने बताया कि सभी पावर हाउसों के जेई 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। अगर कहीं कोई समस्या आती है तो उसे तुरंत साल्व किया जाएगा।
आपको बता दें कि पावर कॉरपोरेशन द्वारा इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया था। दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा दिया था कि इस बार दीवाली में बाजारों की रौनक रहेगी। अंधेरा दूर करने के लिए सरकार जनपदों के साथ-साथ गांवों में भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति देगी। यूपी पावर कॉरपोरेशन ने इसके लिए पहले से ही अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के इंतजाम किए हैं।
