UP Politics: यूपी में सरकारी बैठक के बीच सांसद ने लगाए वसूली के आरोप, विधायक ने दे दी खुली चुनौती

# ## UP

संतकबीरनगर (खलीलाबाद) में सोमवार को एक अहम जिला स्तरीय बैठक उस वक्त विवादों में घिर गई जब जिले के सपा सांसद पप्पू निषाद ने तहसीलों और थानों में वसूली के आरोप लगाए. सांसद के इस बयान पर भाजपा के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें खुली चुनौती दे दी कि अगर वसूली हो रही है तो उसके सबूत पेश करें, नहीं तो झूठे आरोप न लगाएं.

यह पूरा मामला विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित जिला पंचायत सदस्यों की बैठक के दौरान हुआ. बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में सांसद ने आरोप लगाया कि तहसीलों और थानों में आम जनता से अवैध वसूली हो रही है, और कुछ अफसर इसमें संलिप्त हैं.

विधायक भड़क गए
सांसद के इन आरोपों से सदर विधायक भड़क गए और उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ‘सरकार पर इस तरह के आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर कहीं वसूली हो रही है तो उसके प्रमाण दें, सरकार कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी. लेकिन बेबुनियाद बयानबाजी से जनता और पार्टी दोनों को नुकसान होता है.’

बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बहस होती रही, जिससे माहौल गर्म हो गया. हालात बिगड़ते देख प्रशासनिक अधिकारियों को बीच-बचाव करना पड़ा, जिसके बाद बैठक आगे बढ़ पाई.

विधायक अंकुर राज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, सपा ‘सांसद जी विकास के मुद्दों से भटककर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त है. यदि कोई दोषी है तो प्रमाण दीजिए, हम कार्रवाई करवाएंगे.’

सीएम के करीबी माने जाते हैं तिवारी
गौरतलब है कि सपा सांसद पप्पू निषाद हाल के महीनों में जिले में कई मुद्दों को लेकर प्रशासन पर निशाना साधते रहे हैं. वहीं विधायक अंकुर राज तिवारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं और जिले में विकास कार्यों को लेकर काफी सक्रिय हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के टकराव से क्षेत्र के अंदर आपसी मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं, जो आगामी निकाय और विधानसभा चुनावों में दोनों दलों के लिस्टनुकसानदायक साबित हो सकता हैं.