विधानसभा चुनाव से पहले एक्‍शन मूड में है यूपी पुलिस, जानिए कितने हजार लोग रडार पर

Meerut Zone

सहारनपुर (www.arya-tv.com) विधानसभा चुनाव का भले ही अभी बिगुल न बजा हो लेकिन प्रशासन अभी से ही सभी तैयारियां पूर्ण करने में लगा है। चुनाव को शांति पूर्वक संपंन कराने को प्रशासन ने खुराफातियों की सूची बनाने को पुलिस चौकियों को निर्देशित कर दिया है।

2017 के विधान सभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को साढ़े पांच हजार 500 जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में छह हजार 800 लोगों को मुचलकों में पांबद किया गया था। लेकिन अब 2022 के विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की थाना क्षेत्र के 10 हजार लोगों को अपने रड़ार पर लेने की तैयारी है। बताया जाता है कि उक्त सूची में चौकियों के हिस्ट्रीशटर और झगड़ालू किस्म के लोग शामिल हैं।

इतना ही नहीं इन सूचियों में कई जनप्रतिनिधि के नाम भी हो सकते हैं। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि मुचलको में द्वेश की भावना से नहीं बल्कि शांति व्यवस्था के लिए पाबंद किया जाता है। उन लोगों को पाबंद किया जाता है, जिनसे शांति भंग की आशंका होती है। जिससे लोग शांतिपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति एक वर्ष तक के लिए मुचलकों में पाबंद रहते हैं।