गाजियाबाद, महाराजगंज में पशु तस्करों से मुठभेड़, बाराबंकी में 15000 का इनामिया गोली लगने से घायल

# ## Lucknow

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा के तहत गाजियाबाद, बाराबंकी और महराजगंज में मुठभेड़ के बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. गाजियाबाद में पुलिस की गौकशी करने वाले आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया. ये बदमाश जंगल में घूम रही गाय और बैल को ट्रक में लादकर बाहर ले जाकर बेचते थे. बाराबंकी में 15,000 के इनामी बदमाश लवकुश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. वहीं, महराजगंज में बिहार के पशु तस्कर के पैर में पुलिस ने गोली मारी है.

पिछले दिनों लवकुश ने अपने साथियों के साथ एक वेयरहाउस में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन घटना में फरार हिस्ट्रीशीटर लवकुश की पुलिस को तलाश थी. देर रात लवकुश के अपने साथियों के साथ घटना अंजाम देने की पुलिस को सूचना मिली. चेकिंग के दौरान पुलिस से मुठभेड़ हुई और लवकुश घायल हो गया. यह मुठभेड़ देवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ सर्विस लेन पर गढ़ी मोड़ के पास हुई.