त्योहारों पर यूपी 24×7 अलर्ट, अराजक तत्वों से सख्ती से निपटें… एक्शन में सीएम योगी

# ## UP

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की कानून-व्यवस्था, आगामी पर्व-त्योहारों की तैयारियों व अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए जाएं। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से पूरी कठोरता से निपटने के निर्देश दिए।सीएम ने कहा कि आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे अवसरों पर पुलिस-प्रशासन 24×7 अलर्ट मोड पर रहे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए और हर शाम फुट पेट्रोलिंग अनिवार्य रूप से हो। सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली पर पटाखों की दुकानों और गोदामों को आबादी से दूर रखा जाए तथा फायर टेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित हो। व्यापारियों के उत्पीड़न की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। हर शहर में ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए ताकि त्योहारों में बाजारों में आने वाले लोगों को असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि अयोध्या दीपोत्सव और वाराणसी की देव दीपावली में सुरक्षा, स्वच्छता और क्राउड मैनेजमेंट की तैयारियां पहले से बेहतर हों। सभी पर्व ‘स्वच्छता और सुरक्षा’ के मानक पर आयोजित किए जाएं। छठ पर्व पर नदियों और जलाशयों की सफाई व रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो।

सीएम योगी ने हर जनपद में स्वदेशी मेलों के सफल आयोजन पर जोर दिया और लोगों को स्वदेशी उत्पादों की खरीद के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने आगामी 12 अक्टूबर को होने वाली लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर भी प्रशासन और पुलिस से परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।