यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सोनभद्र दौरे के दौरान विपक्ष और अपनी ही पार्टी के असंतुष्ट नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) को तोड़ने की कोशिशें लंबे समय से हो रही हैं, लेकिन हर बार इसका करारा जवाब दिया गया है. मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो जैसा करेगा, उसे पांच गुना बड़ा जवाब मिलेगा. इसके साथ ही राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में छात्रों से संवाद के दौरान सिंगापुर टूर, AI सेंटर, और छात्रावास जैसी बड़ी घोषणाएं कीं.
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि 2002 में जब हमारी पार्टी के केवल तीन विधायक थे, तब भी हमें कमजोर करने की कोशिश हुई थी. आज भी प्रायोजित धरना-प्रदर्शन और अफवाहों का खेल चल रहा है, लेकिन अपना दल (एस) कभी डरने वाला नहीं. उन्होंने अपनी ही पार्टी के एक विधायक के बयान, जिसमें उन पर सभी पदों पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया. जवाब देते हुए कहा कि जिसे मंत्री बनना है वो सामने आए. हम हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देंगे.
छात्रों के लिए बड़ी घोषणाएं
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में छात्रों से संवाद के दौरान आशीष पटेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
- सिंगापुर टूर: पूरे उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सरकार की ओर से निशुल्क सिंगापुर भेजा जाएगा.
- नोएडा डाटा सेंटर टूर: सेकंड ईयर के छात्रों को आधुनिक तकनीकों की समझ के लिए नोएडा के डाटा सेंटर का शैक्षणिक टूर कराया जाएगा.
- छात्रावास सुविधा: कॉलेज में छात्राओं के लिए छात्रावास तैयार है, और अगस्त तक छात्रों के लिए भी छात्रावास शुरू हो जाएगा.
- AI सेंटर: अगले तीन से चार महीनों में कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई शुरू की जाएगी.
मंत्री आशीष पटेल ने जोर देकर कहा कि हम सूखी रोटी खाएंगे लेकिन नई टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ते रहेंगे. हमारा मकसद छात्रों को ग्लोबल लेवल की सुविधाएं देना है.
विवादित बयानों को लेकर सख्त रुख
यही नहीं आशीष पटेल ने धार्मिक आस्था को लेकर दिए गए विवादित बयानों पर भी कड़ा रुख अपनाया. सपा नेता एसटी हसन के कांवड़ियों पर दिए बयान को गलत ठहराते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म की आस्था पर गलत टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है. वहीं मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों द्वारा CRPF जवान की पिटाई के मामले में उन्होंने चेतावनी दी कि आस्था के नाम पर हुड़दंग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
पंचायत चुनाव और गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट
पंचायत चुनावों में गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर आशीष पटेल ने कहा कि इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. पल्लवी पटेल की भाजपा से मिलने की अटकलों पर उन्होंने दोटूक जवाब दिया कि हमारा गठबंधन भाजपा के साथ 2014 से है और आगे भी रहेगा. जो हमारे खिलाफ साजिश रचेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा.