पटाखे बैन का आदेश ‘धुआं-धुआं’:NGT और सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद नहीं माने लोग

Lucknow

(www.arya-tv.com)नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूलन (NGT) के निर्देशों के बाद योगी सरकार ने राज्य के 13 जिलों में तीन दिन पहले 30 नवंबर तक पटाखे जलाने पर रोक लगा रखी है। इसके बाद भी लोग नहीं माने और सरकार के बैन को धुआं-धुआं कर दिया। राजधानी लखनऊ में भी दिवाली की रात खूब आतिशबाजी देखने को मिली। नतीजा यहां AQI 1365 पहुंच गया। यही नहीं, औद्योगिक क्षेत्र राजाजीपुरम क्षेत्र में AQI 1299 तक पहुंच गया। प्रदूषण की ऑनलाइन साईट्स पर दिए ये आंकड़े दीपावली की रात 10 बजे से 10: 15 तक हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी में भी खूब पटाखे जलाए गए। आज सुबह लखनऊ में नगर निगम के द्वारा रोड पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

प्रशासन रहा विफल, चोरी छिपे बिके पटाखे
लखनऊ जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग और एलआईयू आतिशबाजी रोकने में नाकाम रही। रोक के बावजूद धड़ल्ले से पूरे शहर में लोग फोड़ जमकर पटाखे जलाए गए। चोरी छिपे पटाखे बेचे गए। प्रशासन के आदेश को ताक पर रखकर रात भर आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी से शहर में धुंध छाई रही। सुबह भी इसका असर देखने को मिला। मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई।