सरकार ने किया पुलिस विभाग में व्यापक उलटफेर: ग्यारह आईपीएस हुए इधर से उधर

# ## UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में और 12 IPS अफसरों के तबादले हुए हैं। शासन ने इसकी सूची जारी कर दी है। एक हफ्ते के भीतर यह तीसरा मौका है जब IPS अफसरों के तबादले हुए हैं। लंबे समय से कानपुर रेंज में तैनात IG मोहित अग्रवाल का लखनऊ तबादला हुआ है। उन्हें तकनीकी सेवाओं का IG बनाया गया है। उनके स्थान पर प्रतीक्षारत IG प्रशांत कुमार द्वितीय को IG रेंज कानपुर बनाया गया है।प्रशांत कुमार 2000 बैच के IPS हैं।

इसके अलावा IG आगरा नवीन अरोड़ा को IG बजट पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश की लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है। उनके स्थान पर प्रतीक्षारत IG 2003 बैच के IPS नचिकेता झा को IG रेंज आगरा में तैनात किया गया है।

एसएसपी के बाद आईजी रेंज भी हटे  

बीते दिनों आगरा में पुलिस कस्टडी में मारे गए सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि के केस में एसएसपी के बाद आईजी रेंज को भी हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि एसपी और थानेदार की लापरवाही के बाद आईजी के द्वारा भी पूरे मामले को शिथिलता से लिया गया।

लॉकअप के अंदर मौत के बाद विपक्ष को सरकार घेरने का मौका मिला। जिससे सरकार की कार्यवाही और पारदर्शिता लेकर सवाल उठे। शासन ने आगरा के एसएसपी मुनिराज जी को हटाने के बाद आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा को भी हटा दिया है।

8 SP  भी हुए इधर से उधर

बैच अफसर और उनकी नई तैनाती
2009 योगेश सिंह को सेनानायक 43 वी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से सेनानायक 25 वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली
2010 संजय सिंह को सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर
2009 अरविंद भूषण पांडेय को सेनानायक पच्चीसी वाहिनी पीएसी रायबरेली से एसपी तकनीकी सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ
2010 कल्पना सक्सेना को सेनानायक 49 वीं वाहिनी पीएसी गौतम बुद्ध नगर से सेनानायक 47 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद
2010 राहुल यादवेंदु को सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर से एसपी मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की शाखा
2011 राजेश कुमार सक्सेना को सेनानायक 37वीं कानपुर नगर से 8वीं वाहिनी पीएसी कानपुर बरेली
2008 भारती सिंह को सेनानायक 41वी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से सेनानायक 49 वीं वाहिनी पीएसी गौतम बुद्ध नगर
2011 विकास कुमार वैद्य को सेनानायक 8 वीं वाहिनी पीएसी बरेली से सेनानायक 37वीं पीएसी कानपुर नगर