यूपी में कहीं बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, जानें- आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

# ## UP

उत्तर प्रदेश में अब बारिश का सिलसिला हल्का होने लगा है. सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही हल्की बौछारें देखने को मिली, कई जगहों पर धूप निकली, जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ गई है. आज भी पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान है, जबकि पूर्वी यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज 22 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है.  सहारनपुर, शामली, मुज्जफरनगर आज तेज बारिश हो सकती है. यहां गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.

25 जुलाई से बदलेगा मौसम
पूर्वी यूपी के कुछ जिलों आज एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. बाकि हिस्सों में आज मौसम शुष्क रहेगा, उमस भरी गर्मी से यहां लोगों को सामना करना पड़ सकता है. 25 जुलाई से फिर मौसम में बदलाव आएगा और बारिश का सिलसिला फिर से तेज होगा. 26 जुलाई से पूरे प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है.

इन जिलों में बारिश का अनुमान
यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुज्जफरनगर में कई जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी, इन जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है, जबकि, बिजनौर, मेरठ, बागपत, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा में भी कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है.

फिरोजाबाद, इटावा, औरेया, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट व आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर आज बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया हैं. लेकिन, किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है.

इन जिलों में कोई चेतावनी नहीं
मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अमरोहा, संभल, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर और सोनभद्र में एक या दो जगहों पर बारिश होने का अनुमान हैं. इन जिलों में गरज-चमक या वज्रपात की चेतावनी नहीं दी गई है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में आज मौसम शुष्क ही रहेगा.