यूपी सरकार का बड़ा कदम: विशेष अभियान के तहत एक माह में आयुष्मान से कवर होंगे छूटे हुए लाभार्थी, मुफ्त होगा इलाज

# ## UP

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब तक आयुष्मान कार्ड से वंचित रह गए पात्रों के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। इस अभियान का नाम आयुष्मान पखवाड़ा रखा गया है।

अयोध्या में यह विशेष अभियान 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक पूरे एक माह चलेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य शत-प्रतिशत पात्र परिवारों एवं वरिष्ठ नागरिकों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाना है, ताकि कोई भी व्यक्ति पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज सुविधा से वंचित न रहे। अभियान के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक कैंप लगाए जाएंगे। इसमें कई विभागों का सहयोग भी लिया जाएगा।

इन विभागों का लिया जाएगा सहयोग

डिस्ट्रिक्ट प्राेग्राम कोऑर्डिनेटर नीरज शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, उप श्रमायुक्त (मनरेगा), जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास एवं पुष्टाहार, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपना सहयोग देंगे। एक माह की अवधि में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।

डुग्गी पीट कराया जाएगा प्रचार

सीएमओ स्तर से योजना के अंतर्गत छूटे हुए परिवार के सदस्यों एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की ब्लॉकवार और ग्राम वार सूची का विवरण फ्रंटलाइन वर्कर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। सीडीओ की अध्यक्षता में संबंधित विभाग कार्यक्रम स्थलों व तिथियों का निर्धारण करते हुए माइक्रोप्लान तैयार करेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गांव और मोहल्लों में डुग्गी, मुनादी और लाउडस्पीकर से प्रचार कराया जाएगा।

फैक्ट फाइल

-02 लाख 49,274 लाभार्थी परिवारों की है जिले में संख्या
-11 लाख 11,669 हैं कुल लाभार्थी
-01 हजार 236 गांव हैं जिले में
-02 हजार 69 कार्ड बनाए गए हैं अक्टूबर में
-05 लाख तक का कैशलेस इलाज मिलता है योजना में
-10 फीसदी लाभार्थी परिवार का जिले में नहीं बना कार्ड