यूपी सरकार और ज्युरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया स्वागत

Business
  • यूपी सरकार और ज्युरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया स्वागत,  एयरपोर्ट के लिए आधिकारिक नाम और लोगो का हुआ अनावरण

(www.arya-tv.com)लखनऊ। यूपी सरकार औरर ज्युरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने जेवर में प्रस्तावित ग्री नफील्ड एयरपोर्ट-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम और लोगो का अनावरण कर दिया है। उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नाम और लोगो को अंतिम रूप दिया गया।

ब्राण्ड के लोगो में यूपी के राज्य पक्षी सारस क्रेन को दर्शाया गया है। नीले-हरे रंग में एक समान अभिकेन्द्रित होती रेखाएंसे यह प्रतीक बनाया गया है। यह प्रतीक जहां एक ओर तकनीक और कनेक्टिविटी का प्रतीक है, वहीं दूसरी और पर्यावरण के प्रति सजग दृष्टिकोण को भी दर्शाता है।उपर की ओर गति सकारात्मकता एवं उत्थान का अनुभव देती है। यह लोगो तकनीक और भावनाओं के साथ आधुनिकीकरण एवं भव्यता का उत्कृष्ट संयोजन है। यह लोगो गुणवत्ता, प्रभाविता और तकनीक की दृष्टि से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारत के अग्रणी एयरपोर्ट बनाने के दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो सतत आधारिक संरचना और संचालन के लिए रोल माॅडल की भूमिका निभाएगा तथा सभी वर्गों के उपभोक्ताओ ंको उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा।

 क्रिस्टोफ शनेलमैन, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेडने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम जेवर में आगामी एयरपोर्ट-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए आधिकारिक नाम की घोषणा करने जा रहे हैं। यह प्रतीक चिन्ह सही मायनों में भारत के अग्रणी एयरपोर्ट के निर्माण को दर्शाता हे, जो प्रभाविता, तकनीक और सतत तथा पर्यावरण के अनुकूल बुनियादी संरचना का संयोजन है, और मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश का प्रतीक है। हम उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इस प्रक्रिया को अपना समर्थन दिया है। इससे हमें एयरपोर्ट को पहचान देने और उपभोक्ताओं एवं हितधारकों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी।’’

पिछले साल नवम्बर में ज़्युरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी र्;।प्।द्ध ने 40 सालों की अवधि के लिए ग्रेटर नोएडा में एयरपोर्ट के निर्माण और संचालन का अनुबंध हासिल किया, जिसके तहत पहले चरण मे ंचार सालों के लिए निर्माण शामिल है। ज्युरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को इसी साल मई में जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्रालय से सुरक्षा अनुमोदन प्राप्त हुआ था। पिछले सप्ताह, नोर्डिक, ग्रिमशाॅ, हैप्टिक और एसटीयूपी को एयरपोर्ट के डिज़ाइन के लिए आर्कीटेक्ट टीम के रूप में चुना गया था।

ज़्यूरिख एयरपोर्ट
फ्लुगाफेन ज़्यूरिख एजी एक सूचीबद्ध कंपनी है, जो स्विस काॅन्फेडरेशन के विविधीकृत व्यवसाय एवं लाईसेंसी के रूप में ज़्यूरिख एयरपोर्ट का संचालन करती है। 1700 कर्मचारियों के कार्यबल के साथ कंपनी ने 2019 में 1210.1 मिलियन सीएचएफ का टर्नओवर निर्मित किया। इसके 33.3 प्रतिशत शेयर कैंटन के पास तथा 5 प्रतिशत शेयर ज़्यूरिख शहर के पास हैं।
ज़्यूरिख एयरपोर्ट दुनिया के लिए स्विट्जरलैंड का द्वार है। 2019 में इस एयरपोर्ट से होकर 31 मिलियन से ज्यादा लोगों ने आवागमन किया। यह इस क्षेत्र का न केवल सबसे महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र, अपितु प्रमुख भेंट स्थल भी है। लगभग 27000 लोगों को रोजगार देने वाली 280 कंपनियों के साथ इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का मुख्य चालक जुरिक एयरपोर्ट है।