सोशल मीडिया पर एक सिरफिरा मोबाइल से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो और फोटो अपलोड कर रहा था। डीजी साइबर क्राइम के आदेश पर साइबर क्राइम सेल ने जांच की। सिम के ग्राहक आवेदन पत्र (कैफ) के आधार पर उपनिरीक्षक ने कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर पी.के. सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
साइबर क्राइम पोर्टल नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) के माध्यम से डीजी साइबर क्राइम बिनोद कुमार सिंह को चाइल्ड पोर्नोग्राफी की एक शिकायत भेजी गई थी, जिसमें एक मोबाइल नंबर और मेल आईडी का जिक्र था। आरोप था कि उक्त नंबर और आईडी से सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी संबंधित वीडियो व फोटो अपलोड की जा रही हैं। निर्देश पर साइबर क्राइम सेल ने जांच शुरू की, जिसमें उक्त आईडी से चार वीडियो और फोटो मिलने की पुष्टि हुई।
सिमकार्ड के ग्राहक आवेदन पत्र की जांच की गई तो उस पर प्रवीण बजाज पुत्र अनिल बजाज, निवासी 551/195 न्यू सरदारी खेड़ा, आलमबाग दर्ज था। जांच में सामने आया कि प्रवीण ही चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो व फोटो अपलोड कर रहा है। इसके बाद एसीपी साइबर सेल ने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट कृष्णानगर कोतवाली भेजी। आदेश मिलने पर उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने प्रवीण बजाज के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
