यूपी में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, दहशत में लोग

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी मच गई है। लोमवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर  हत्या कर दी। आशुतोष एक न्यूज पोर्टल में काम करते थे।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरान गंज बाजार की बताई जा रही है।

आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के पीछे भूमाफियाओं का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा कहा है कि आशुतोष यहां के गो तस्करों और भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार खबरे लिख रहे थे।