(www.arya-tv.com)यूपी में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। रविवार को 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 76 संक्रमित गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। इसके बाद गाजियाबाद में 33, लखनऊ में 7 और कानपुर नगर में 5 और मेरठ में 2 मरीज मिले हैं, इनमें से चार एक ही परिवार के हैं। अन्य जिलों में कहीं एक तो कहीं दो मरीज मिले हैं।
हरदोई में एक मरीज की मौत हुई है। इस बीच 31 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 610 हो गई है। बता दें कि 36 दिनों बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने हैं। इससे पहले 7 मार्च को 133 केस आए थे।
एनसीआर और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम 9 के अफसरों के साथ बैठक की। अफसरों को निर्देश दिया कि एनसीआर (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए। इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए। लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाए।
24 घंटे में 91 हजार सैंपल की जांच
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में अब तक 30 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन-डोज लगाई जा चुकी है। 24 घंटे में 91 हजार 32 सैंपल की जांच हुई है। 16 अप्रैल को एक दिन में 91 हजार 32 सैंपल की जांच हुई थी।
इस दौरान कोरोना के 135 नए मामले रिपोर्ट हुए। राज्य में अब तक कुल 20 लाख 47 हजार 511 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
15 करोड़ से अधिक लोगों ने ली पहली डोज
राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वालों की संख्या 15 करोड़ 28 लाख 45 हजार 718 है। वहीं 18 साल से ज्यादा दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 12 करोड़ 71 लाख 62 हजार 893 है। इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 31 लाख 85 हजार 443 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज व 83 लाख 82 हजार 376 को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है।
प्रदेश में 12 से 14 साल के 31 लाख 45 हजार 455 को पहली डोज व 1 हजार 737 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 25 लाख 90 हजार 970 है। शनिवार को दिन भर में 4 लाख 36 हजार 927 को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई।