24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 492 नए मामले:प्रदेश में कोरोना के 4 हजार 766 एक्टिव केस

# ## UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को संक्रमण के 492 नए मामले सामने आएं है। इस बीच 817 रिकवर भी हुए। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 766 है। 24 घंटे में प्रदेश में 1 लाख 64 हजार 404 सैंपल की जांच हुई। इस दौरान 2 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

प्रदेश में 2 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत

गुरुवार को आई रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कौशाम्बी और हापुड़ में 1-1 संक्रमितों की मौत हो गई।

24 घंटे में 1 लाख 64 हजार 404 सैंपल की हुई जांच

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 23 फरवरी यानी बुधवार को एक दिन में 1 लाख 64 हजार 404 सैंपल की जांच हुई। इस दौरान कोरोना के 492 नए मामले सामने आएं। 24 घंटे में 817 लोग रिकवर भी हुए। प्रदेश में फिलहाल 4 हजार 766 एक्टिव मामले है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में अब तक कुल 20 लाख 38 हजार 156 लोग कोरोना को मात दे चुके है।

28 करोड़ 62 लाख के पार पहुंचा प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आकंड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना की पहली डोज लेने वालों की संख्या 16 करोड़ 43 लाख के पार पहुंच गई है। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 28 करोड़ 62 लाख 73 हजार 643 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। यूपी में 18 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वालों की संख्या 15 करोड़ 17 लाख 77 हजार 807 है। वही 18 साल से ज्यादा दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 11 करोड़ 53 लाख 37 हजार 716 है। इसके अलावा 15 से 18 साल के बीच के 1 करोड़ 23 लाख 90 हजार 589 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज व 36 लाख 75 हजार 99 को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। वही प्रदेश में प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 22 लाख 21 हजार 632 है।