24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 210 नए मामले, 132 हुए रिकवर

# ## UP

(www.arya-tv.com)  प्रदेश के कोरोना के मामलों में लगातार बढ़त जारी है। यहां अब एक्टिव केस बढ़कर एक हजार 277 हो गए है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 210 नए मामले सामने आएं है। इस दौरान 132 लोग रिकवर हो चुके है। यूपी में अब तक कुल 20 लाख 73 हजार 102 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके है।

24 घंट में 94 हजार 324 सैंपल की हुई जांच

यूपी में गुरुवार को एक दिन में 94 हजार 324 सैंपल की जांच हुई। इस दौरान कोरोना के 210 नए मामले सामने आएं। 24 घंटे में 132 लोग रिकवर भी हुए। प्रदेश में फिलहाल 1 हजार 277 एक्टिव मामले है। सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ और मेरठ में रिपोर्ट किए गए। 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी और 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी, जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1 फीसदी पर आ गई। अब संक्रमण दर 1.88 फीसद हो गई है। वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है।

मास्क और ट्रिपल T पर जोर

मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में लखनऊ व एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से नियम का पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही टीकाकरण पर जोर देने का निर्देश है।

31 करोड़ 17 लाख के पार पहुंचा यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का आकंड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आकंड़ा 31 करोड़ 17 लाख के पार पहुंच गया है। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 31 करोड़ 17 लाख 17 हजार 581 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 15 करोड़ 29 लाख 17 हजार 215 को पहली डोज व 12 करोड़ 89 लाख 51 हजार 521 को दोनों डोज लग चुकी है। यूपी में इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 32 लाख 59 हजार 692 को पहली डोज व 89 लाख 36 हजार 708 को दोनों डोज लगा दी गई है। वही 12 से 14 वर्ष के 42 लाख 25 हजार 8 बच्चों को पहली डोज व 70 हजार 7 को दोनों डोज लग चुकी है। वही प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 27 लाख 9 हजार 621 है। वही रविवार को एक दिन 1 लाख 72 हजार 560 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।