PM मोदी के वाराणसी दौरे पर अजय राय की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली बार बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और उन्हें तीसरी बार लोकसभा भेजने के लिए वाराणसी के लोगों का अभार जताया है. अब पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया आई है.

अजय राय ने कहा, ‘उन्हें जनता के बुनियादी मुद्दों से कोई मतलब नहीं केवल अपना इवेंट ऑर्गेनाइज कराने आए थे. जनता आज बेरोजगारी महंगाई और चिकित्सा असुविधा से त्रस्त है लेकिन इन विषयों से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है. वाराणसी के अस्पतालों पर इनका कोई ध्यान नहीं है. वाराणसी में अगले पांच साल का क्या विजन होगा इसके बारे में पीएम मोदी ने नहीं बताया है.’

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान परिवार को बीते दिनों बीजेपी नेताओं ने प्रताड़ित किया और मारा-पीटा था. लेकिन उनसे बीजेपी के कोई भी बड़े नेता मिलने नहीं जा सके हैं. हम वाराणसी के हर बूथ पर एक-एक पौधे लगाएंगे. आज से राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान शुरू होगा. विकास के नाम पर लाखों करोड़ों पेड़ों को काट दिया गया, जिससे जनता त्रस्त है.

वहीं पीएम मोदी ने वाराणसी के लोगों का अभार जताते हुए मंगलवार को कहा, ‘‘अब तो मां गंगा ने भी मुझे जैसे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं.’’ उन्होंने यह बात यहां मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में किसान सम्मान सम्मेलन में कही. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर देश भर के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि अंतरित की.

पीएम ने किसान सम्‍मेलन में भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा , ”चुनाव जीतले के बाद आज हम पहली बार बनारस आयल हईं, काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम. बाबा विश्‍वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से एवं काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है.”