आर्य टीवी डेस्क। उत्तर प्रदेश अब मजदूरों के चेहरे पर चमक आने वाली है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने टीम-11 के साथ मीटिंग की।
मजदूरों के लिए आ रही ये खुशखबरी
सीएम योगी ने मीटिंग में मजदूरों की सुरक्षित वापसी के साथ ही लेबर रिफॉर्म कानून के जरिए गांवों व कस्बों में ही रोजगार देने की योजना बनाई है। साथ ही बाहर से आए 20 लाख प्रवासी मजदूरों में तेजी से स्किलिंग डाटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा, अब तक 8 लाख मजदूर उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं। पिछले तीन दिनों में 80 ट्रेनों से करीब सवा लाख मजदूर यूपी पहुंच चुके हैं। 35 ट्रेनें आज मजदूरों को लेकर यूपी पहुंच रही हैं. प्रतिदिन 35 से 40 ट्रेनों से मजदूर यूपी पहुंचेंगे।
सीएम योगी ने सभी की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के साथ ही पूरी मदद के दिए निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने कहा, विदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को भी आज शारजाह से लेकर लखनऊ पहली फ्लाइट पहुंचेगी। इसमें यूपी के विभिन्न क्षेत्रों के वे कामगार और श्रमिक मौजूद हैं जो रोजगार के लिए खाड़ी देश गए थे।