(www.arya-tv.com) सीएम योगी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इसके बाद रोहनियां जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “देश सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन से आगे बढ़ता है। पीएम मोदी का विदेश में भव्य स्वागत हुआ। अमेरिका में राष्ट्रपति, संसद और नागरिकों ने जो स्वागत किया, उससे 140 करोड़ भारतीयों का दुनिया में गौरव बढ़ा।”
बोले- वाराणसी में बहुत कुछ बदला है
योगी ने कहा, “पीएम मोदी ने सुशासन का मॉडल दुनिया में पेश किया है। इसके चलते आज जिस देश में जाते हैं, उसका सर्वोच्च सम्मान पीएम मोदी को मिल रहा है। उनके पहुंचने से आज दुनिया उसके लिए अभिभूत है। वाराणसी में यातायात की सेवाएं, वायु सेवा, जलसेवा और सड़क सेवा के साथ रेल सेवा कई गुना बढ़ी हैं। हाईवे का जाल बिछ गया है। कोई कहीं से कभी भी काशी आ सकता है। वाराणसी से प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ समेत कई बड़े शहर फोरलेन से जुड़ चुके हैं।”
कहा- भारत ने सुरक्षा का मॉडल दिया
उन्होंने कहा, ”भारत ने एक सुरक्षा और लोक कल्याण का मॉडल दिया है। कल्याणकारी योजनाएं सभी को मिल रही हैं। कहीं भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है। पीएम ने यह नहीं कहा कि इस योजना पर किसी वर्ग का अधिकार होगा। किसी जाति का अधिकार होगा या किसी क्षेत्र के लिए योजना होगी। उन्होंने ‘सबका साथ सबका विकास’ कहा। 80 करोड़ लोगों को राशन दिया।
वाराणसी नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी की जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रबुद्ध सम्मेलन संबोधित किया। कबीरचौरा रोड स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने काशी के चहुंमुखी विकास का खाका खींचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्धजन सम्मेलन में कहा कि 1916 में गांधी जी ने बनारस में गंदगी की चर्चा की थी, उसके बाद सरकारों ने काशी के लिए कुछ नहीं किया। आज की सरकार ने काशी को बदल कर रख दिया। आंध्र प्रदेश के तेलुगू भाषी एक लाख से अधिक लोग प्रत्येक दिन मां गंगा का और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए काशी आ रहे हैं।