यूपी की टीम 9 बैठक:सीएम का अफसरों को निर्देश- मंकीपॉक्स और कोरोना को लेकर रहें सतर्क; प्रोटोकॉल का करें पालन

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 की बैठक की। इसमें उन्होंने अन्य प्रदेशों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अलर्ट रहने की बात कही। सीएम ने अफसरों को मंकीपॉक्स को लेकर भी सतर्क रहने के निर्देश दिया।

इस दौरान सीएम ने कहा कि यूपी ने मंगलवार को प्रदेश में 33 करोड़ टीका डोज देने का आंकड़ा पार कर लिया। अब तक 33 करोड़ 65 हजार 482 टीके की डोज दी जा चुकी हैं। जिसमें 17 करोड़ 46 लाख 31 हजार 900 को पहली डोज और 15 करोड़ 22 लाख 7 हजार 334 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक यूपी में 32 लाख 26 हजार 248 को प्रीकॉशन डोज भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण के मामले में यूपी लगातार पहले नंबर पर बना है।

मंकीपॉक्स को लेकर बरतें सावधानी

सीएम ने विदेशों में मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश में भी सावधानी बरतने की बात कही। मंकीपॉक्स के लक्षण, उपचार के बारे में केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार सभी को जागरूक करने के निर्देश दिए। संदिग्ध लक्षण वाले लोगों की जांच कराने की बात कही।

यूपी में 93.44% से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगी

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन की 33 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी हैं। 18 साल से ज्यादा की शत प्रतिशत आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है। जबकि 93.44% से ज्यादा को दोनों डोज लग चुकी है। वहीं 15 से 17 साल के 98.21% किशोरों और 12 से 14 साल के 90.16% से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। सीएम ने बूस्टर डोज और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में सभी को जागरूक करने की बात कही।

यूपी में कोविड के 914 एक्टिव केस, 849 होम आइसोलेशन में

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है। यूपी में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 914 है। 849 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 24 घंटों में 96 हजार से अधिक टेस्ट किए गए और 170 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 159 है। सीएम ने बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने पर जोर दिया।

अफसर करे जनसमस्याओं के समाधान पर फोकस

मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सीएम ने निर्देश दिए कि सभी डीएम और एसपी को जनसमस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशील रखें। आमजन के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण करें। साथ ही जनप्रतिनिधियों से संवाद कर मार्गदर्शन लेते रहें। उद्योग बंधु की बैठक नियमित अंतराल पर करने के निर्देश सीएम ने दिए।

जल जीवन मिशन पर करे फोकस

जल जीवन मिशन परियोजनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए। जल जीवन मिशन के कार्यों की कृषि उत्पादन आयुक्त के स्तर पर समीक्षा की जाए।

सीएम के निर्देश- अवैध स्टैंड पर करें कार्रवाई

सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि प्रदेश के किसी भी जनपद में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड संचालित नहीं होंगे। जहां कहीं भी ऐसी गतिविधियां संचालित हो रही हों, उन्हें तत्काल बंद कराया जाए। यह स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि आमजनता को पार्किंग की स्थायी जगह उपलब्ध कराए। अब तक इस सम्बंध में हुई कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।

GST कलेक्शन बढ़ाने पर जोर

सीएम ने प्रदेश में जीएसटी संग्रह को और बेहतर करने पर जोर दिया है। अफसरों को ज्यादा से ज्यादा व्यवसायी के GST रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही। सीएम ने राजस्व संग्रह को बढाने और व्यवसायी बंधुओं को सुविधा के लिए तकनीक का भी उपयोग किया जाना चाहिए।

सीएम ऑफिस करेगा विकास प्राधिकरणों की समीक्षा

विकास प्राधिकरणों की कार्यशैली में व्यापक सुधार अपेक्षित है। सभी विकास प्राधिकरण अपनी वर्तमान और भावी कार्ययोजना तैयार करें। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी।

IGRS और सीएम हेल्पलाइन

सीएम ने कहां कि IGRS और सीएम हेल्पलाइन जनता की समस्याओं के निदान का अच्छा माध्यम बन कर उभरा है। इसके प्रकरण लंबित न रहें। इनकी समीक्षा होनी चाहिए। निस्तारित प्रकरणों की शासन स्तर से रैंडम जांच कराई जाए। शिकायतकर्ताओं से सीधा संवाद कर उनकी सन्तुष्टि का स्तर भी पूछे।