करहल सीट से आज नामांकन करेंगे तेज प्रताप यादव, अखिलेश यादव और डिंपल भी रहेंगी मौजूद

# ## UP

(www.arya-tv.com) मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव सोमवार को अपना नामांकन भरेंगे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक़ सैफई में पूजा पाठ के बाद परिवार संग तेज प्रताप कलेक्ट्रेट में करीब 11 बजे अपना नानांकन करने पहुंचेंगे. तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव के भतीजे हैं. वे मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं. अखिलेश यादव के इस्तीफे खाली हुई करहल सीट से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद भी हैं.गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू है. हालांकि, अभी बीजेपी की तरफ से किसी भी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्या या फिर केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल की बेटी को करहल सीट से उम्मीदवार बना सकती है.