उन्नाव से पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को उन्नाव से पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अन्नू टंडन ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। टंडन ने पार्टी की नीतियों पर नाराजगी जताई। चर्चा है कि अन्नू टंडन सपा जॉइन कर सकती है। हालांकि उन्होंने सोच समझकर फैसला लेने की बात कही है।टंडन के अलावा उत्तर प्रदेश यूनिट के 50 नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है। कुछ दिन पहले यूपी महासचिव बनाए गए अंकित परिहार जैसे युवा नेता भी शामिल हैं।

बता दें कि अन्नू टंडन 2009 में उन्नाव से सांसद रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में अन्नू टंडन चौथे स्थान पर रहीं तो 2019 के चुनाव में वे तीसरे स्थान थीं। उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर उपचुनाव हो रहा है। ऐसे में उपचुनाव से ठीक पहले अन्नू टंडन का पार्टी छोड़ना बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

छह माह पहले से पार्टी के कार्यक्रमों से बना ली थी दूरी

पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने बीते 6 महीने से प्रदेश कांग्रेस कमेटी व पार्टी के अन्य कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी। कुछ दिनों से अन्नू टंडन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत व उनके संपर्क करने पर भी उनसे मुलाकात नहीं की। गुरुवार सुबह ट्वीट कर अन्नू टंडन में अपने इस्तीफे की जानकारी दी। ट्वीट में अंग्रेजी और हिंदी के दो पत्र अनु टंडन ने भी पोस्ट किए हैं।