(www.arya-tv.com)माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 2021 में प्रमोट कर दिए गए नंबरों से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षा करा रहा है। परीक्षा की शुरुआत आज से गई है। इसके लिए सभी 75 जिलों में 590 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा 12 दिन में 4 अक्टूबर को और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिन यानी 6 अक्टूबर को खत्म होगी। इंप्रूवमेंट के लिए 79,286 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 10वीं और 12वीं की हिंदी विषय की परीक्षा एक साथ सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक होगी।
STF की निगरानी में होगी परीक्षा
शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि परीक्षा STF की निगरानी में होगी। 213 राजकीय, 373 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस बार हाईस्कूल में 24667 बालक, 13264 बालिका सहित कुल 37931 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 27949 बालक, 13406 बालिका सहित कुल 41355 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल में 36788 रेगुलर और 3764 प्राइवेट स्टूडेंट है, वहीं इंटरमीडिएट में रेगुलर स्टूडेंट्स की संख्या 36788 और प्राइवेट स्टूडेंट्स 3764 पंजीकृत हैं।
8302 CCTV और 4151 वॉइस रिकॉर्डर से होगी निगरानी
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन कराए जाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों पर लगभग 8302 CCTV और 4151 वॉयस रिकार्डर का प्रयोग किया जाएगा। 5942 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगायी गई है। गोंडा के 2 परीक्षा केंद्र को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जौनपुर जनपद में सवार्धिक 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि सबसे कम परीक्षा केंद्र जनपद श्रावस्ती में हैं। सवार्धिक 3797 परीक्षार्थी जनपद सीतापुर में पंजीकृत हुए हैं। वहीं महोबा में सबसे कम 152 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
आराधना शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के लखनऊ स्थिति शिविर कार्यालय में केन्द्रीयकृत आनलाइन मॉनिटरिंग हेतु राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस सेंटर पर 50 कंप्यूटर सिस्टम से मॉनिटरिंग की जाएगी। इस कंट्रोल रूम से सभी जनपद के प्रत्येक परीक्षा केंद्र की निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।
बोर्ड ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर व मेल आईडी
यूपी बोर्ड ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की शंकाओं के समाधान व किसी भी प्रकार की क्वेरी के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी दिया गया है। इसके अलावा मेल और सोशल मीडिया अकाउंट दोनों की आईडी भी जारी की है।