यूपी बोर्ड की आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज से लखनऊ मंडल के लिए अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। परीक्षा केंद्रों के लिए भौतिक सत्यापन तथा सुविधाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। मकसद है कि परीक्षा नकलविहीन हो और परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें।
जेडी लखनऊ मंडल कार्यालय के मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2026 की सुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता और विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों का विस्तृत मूल्यांकन किया जा रहा है। विद्यालयों की आधारभूत भौतिक संसाधनों से संबंधित सूचनाओं का सत्यापन किया जा रहा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नामित अधिकारियों को अपने आवंटित जिलों में कम से कम दस विद्यालयोंराजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित का भौतिक सत्यापन करना है।
इन तथ्यों के आधार पर हो रहा सत्यापन
विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे, ब्रॉडबैंड, मॉनिटर, हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, वॉयस रिकॉर्डिंग सुविधा, राउटर, डीवीआर आदि के क्रियाशील होने की जांच की जा रही है। साथ ही इन उपकरणों और डबल लॉक अलमारी को प्रधानाचार्य कक्ष से अलग सुरक्षित कक्ष में स्थापित होने का सत्यापन भी किया जा रहा है। लखनऊ मंडल के सभी जिलों लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव और रायबरेलीके लिए भी क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज से अधिकारी नामित कर दिए गए हैं।
